पायलट ने क्रैश करा गहलोत का राजनैतिक(political) जहाज

राजस्थान(Rajasthan) की राजनीति (politics) का भूचाल रोज अपने चरम पर बढ़ता जा रहा है। सचिन पायलट(Sachin Paylat) द्वारा बागी हो जाना गहलोत के लिए उनकी राजनीति का अंत भी साबित होता दिख रहा हैं। 

तिलमिलाए राजस्थान के मुख्यमंत्री 

 जिस तरह राजस्थान हाई कोर्ट ने पायलट के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सभी बागी विधायकों को सुरक्षित कर दिया उसके चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तिलमिला गए और यहि वज़ह रहीं के गहलोत विधानसभा सत्र बुलाने पर अड़ गए।  


पायलट ने कैसे क्रैश करा गहलोत का राजनैतिक हवाई जहाज 


सचिन पायलट (Sachin Paylat) ने राजस्थान सरकार की नाक में दम कर रखा हैं। 

हाल में ही जिस तरह से पायलट बागी विधायकों के साथ काँग्रेस का दामन छोड़ दिया उससे राजस्थान की सियासत में भूचाल मच गया सब को लगा के अब गहलोत सरकार सत्ता से बाहर हों जाएगी। 

लेकिन गहलोत के पास विधायकों की संख्या 100 के उपर हैं वही यदि पायलट के विधायकों और बीजेपी को जोड़ दिया जाए तो भी 100 का आकड़ा छूने में असफल हैं ऐसे में गहलोत ने पायलट वा अन्य बागी विधायकों को बर्खास्त करने के लिए पार्टी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। 

पायलट ने गहलोत की नोटिस से बचने के लिए हाई कोर्ट का सहारा लिया था जिस पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 


न्यायालय में काँग्रेस(congress) ढ़ेर 

हाई कोर्ट ने पायलट और अन्य बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने पर रोक लगा दी हैं वही राजस्थान सरकार (Rajasthan government) द्वारा एक याचिका देश की सर्वोच्च न्यायालय (supreme court) में दाखिल हैं जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी हैं जिसमें कयास लगाए जा रहे है कि कोर्ट की तरफ से राजस्थान साकार को कोई बड़ा झटका मिल सकता हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कभी नहीं खत्म होगा करोना ! वैक्सीन बनने के बाद भी जान लेता रहेगा वायरस ?

पिता का आरोप गर्लफ्रेंड ने उकसाया सुशांत को आत्महत्या के लिए

रफ़ाल (Rafale) की वो खास बाते जो बनाती हैं इसे सबसे ताकत और भरोसेमंद लडाकू विमान