रफ़ाल (Rafale) की वो खास बाते जो बनाती हैं इसे सबसे ताकत और भरोसेमंद लडाकू विमान
भारतीय वायु सेना में शामिल होने जा रहे लडाकू विमान (Rafale) की शक्ति किसी से छुपी नहीं हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं की कौन सी वो बाते है रफ़ाल (Rafale) की जो इसे सबसे ताकत और भरोसेमंद लडाकू विमान।
▶️ रफ़ाल (Rafale) एक मल्टीरोल फाइटर लडाकू विमान हैं जिसे फ़्रांस की डेसॉल्ट एविएशन कंपनी द्वारा बनाया जाता है।
▶️ इलेक्ट्रानिक स्कैनिंग रडार से थ्रीडी मैपिंग कर रियल टाइम में दुश्मन की पोजीशन खोज लेता है।
हवा से भी तेज रफ़ाल(Rafale) की उड़ान
रफ़ाल (Rafale) विमान की उड़ान के चर्चे हर देश में हैं। हवा से बाते करने वाले इस लडाकू विमान की रफ्तार 1920 किमी प्रति घंटे है।
अमेरिका के लडाकू विमान से भी आधुनिक रफ़ाल
राफेल, अमेरिका के F-16 की तुलना में 0.82 फीट ज्यादा ऊंचा है।
हजार हाथियों जितना वजन उठा कर उड़ सकता
लगभग 24, 500 किलो वजन उठा कर उड़ने में सक्षम हैं आधुनिक लडाकू विमान राफेल।
छुपे दुश्मन को मार गिराता रफ़ाल
यह विमान इलेक्ट्रानिक स्कैनिंग रडार से थ्रीडी मैपिंग कर रियल टाइम में दुश्मन की पोजीशन खोज लेता है।
बिना दुश्मन की सीमा में जाए ध्वस्त कर सकता हैं विरोधी विमानों को।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें