हार गया करोना 100 वर्षीय महिला नें ख़ासी जुकाम जैसा बताया अनुभव
दुनिया में करोना को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं ऐसे में एक चौकाने वाली खबर सामने आयी हैं और यह खबर हमें हौसला देने के लिए खुद में पूर्ण हैं।
कर्नाटक की 100 वर्षीय महिला ने दावा करा हैं की करोना महज आम ख़ासी जुकाम से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं।
मामला कर्नाटक का हैं जहा एक बैंक कर्मी करोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसके पूरे परिवार का परीक्षण हुआ उस परीक्षण में बैंक कर्मी की माँ करोना संक्रमित पायी गयी। महिला की उम्र 100 वर्ष हैं उन्हों नें बताया जब उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी तो परिवार के सभी लोग उनको ले के चिंतित हो गए लेकिन हास्पिटल में डॉक्टर्स ने उनका बहुत ख्याल रखा नियमित दवा और खाना दिया जिससे उन्हें जरा भी ऐसा ही नहीं हुआ के वो किसी भंयकर वायरस का शिकार हुयी हैं उनके लिए यह मात्र आम ख़ासी जुकाम जैसा ही अनुभव रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें