संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या अल्पसंख्यक समुदाय देश मे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहें?

  पिछ्ले दिनो का घटना क्रम देखने  से लग रहा के जैसे अल्पसंख्यक समुदाय वर्तमान सरकार पे भरोसा नही कर पा रहा जिसके चलते लोगो के मन मे सरकार के प्रती अविश्वास की भावना देखने को मिल रही है अल्पसंख्यक समुदाय सरकार के हर फैसले को सिरे से नकार दे  रहा है । यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता है के एक धर्मनिरपेक्ष रास्ट्र  में लोगो के मन में इस तरह का विचार आये । इससे सरकार की छवि पर बट्टा लगता है ।